Headline
गणतंत्र दिवस परेड में कर्त्तव्य पथ पर दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक
गणतंत्र दिवस परेड में कर्त्तव्य पथ पर दिखेगी उत्तराखंड के साहसिक खेलों की झलक
हल्द्वानी पहुंचते ही सीएम ने सबसे पहले सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर घायलों का जाना हाल, कहा – हर पीड़ित परिवार के साथ इस दुःख की घड़ी में खड़ी है सरकार
हल्द्वानी पहुंचते ही सीएम ने सबसे पहले सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर घायलों का जाना हाल, कहा – हर पीड़ित परिवार के साथ इस दुःख की घड़ी में खड़ी है सरकार
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ कार्डियोलाॅजिस्ट डाॅ. तनुज भाटिया को इण्डियाज़ बैस्ट डाॅक्टर्स अवार्ड से किया गया सम्मानित
श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के वरिष्ठ कार्डियोलाॅजिस्ट डाॅ. तनुज भाटिया को इण्डियाज़ बैस्ट डाॅक्टर्स अवार्ड से किया गया सम्मानित
स्वास्थ्य विभाग में गैरहाजिर चल रहे 158 चिकित्सक बर्खास्त, ऐलोपैथिक चिकित्सकों के रिक्त पदों पर शीघ्र होगी नई भर्ती
स्वास्थ्य विभाग में गैरहाजिर चल रहे 158 चिकित्सक बर्खास्त, ऐलोपैथिक चिकित्सकों के रिक्त पदों पर शीघ्र होगी नई भर्ती
राज्यपाल ने नेत्र रोग जागरूकता गोष्ठी एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन सप्ताह के उद्घाटन कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
राज्यपाल ने नेत्र रोग जागरूकता गोष्ठी एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन सप्ताह के उद्घाटन कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की तीन नए आपराधिक कानूनों के उत्तराखंड में क्रियान्वयन की सराहना
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की तीन नए आपराधिक कानूनों के उत्तराखंड में क्रियान्वयन की सराहना
मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय इंद्रमणि बड़ोनी के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय इंद्रमणि बड़ोनी के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
सीईओ बीकेटीसी के निर्देश पर संस्कृत विद्यालय कमेड़ा के छात्र-छात्राओं ने किया श्री बदरीनाथ धाम के शीतकालीन पूजा स्थलों एवं औली का शैक्षिक भ्रमण
सीईओ बीकेटीसी के निर्देश पर संस्कृत विद्यालय कमेड़ा के छात्र-छात्राओं ने किया श्री बदरीनाथ धाम के शीतकालीन पूजा स्थलों एवं औली का शैक्षिक भ्रमण
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की शिष्टाचार भेंट
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की शिष्टाचार भेंट

मुख्यमंत्री धामी ने भाजपा के संकल्प पत्र के संबंध में की प्रेस वार्ता

मुख्यमंत्री धामी ने भाजपा के संकल्प पत्र के संबंध में की प्रेस वार्ता
Spread the love

विकसित भारत के साथ हर वर्ग के उत्थान की बात है संकल्प पत्र में – मुख्यमंत्री

संकल्प पत्र में उत्तराखंड की तर्ज पर पूरे देश के अंदर यूसीसी को बताया आवश्क- मुख्यमंत्री

उत्तराखंड की तर्ज पर पूरे देश में पेपर लीक के लिए प्रभावी कानून लागू करने का संकल्प – मुख्यमंत्री

उत्तराखंड के अंदर चल रहे कामों को संकल्प पत्र से और अधिक मजबूती मिलेगी- मुख्यमंत्री

देहरादून।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित भाजपा मीडिया सेंटर में भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र “भाजपा का संकल्प- मोदी की गारंटी 2024” के संबध में प्रेस वार्ता की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी पार्टी द्वारा बीते रविवार को संकल्प पत्र देश के सामने प्रस्तुत किया गया है। संकल्प पत्र में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश की जनता के सामने 2047 तक विकसित भारत बनाने का रोड मैप रखा गया है। यह सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, महिला सशक्तिकरण, युवाओं को आगे बढ़ाने , हर व्यक्ति को आगे लाने, समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक विकास पहुंचाने, एवं मोदी की गारंटी का संकल्प पत्र है। भाजपा द्वारा पूर्व में लिए गए संकल्प धरातल में उतरे हैं। देश के समग्र विकास और उज्जवल भविष्य हेतु मोदी की गारंटी है। विकसित भारत के साथ हर वर्ग के उत्थान की नीव इस संकल्प पत्र में रखी गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमने समान नागरिक संहिता का संकल्प रखा था। जनता के आशीर्वाद से हमने राज्य में समान नागरिक संहिता विधेयक पारित कर दिया। राष्ट्रपति ने भी इसके लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। उन्होंने कहा भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र में पूरे देश के अंदर यूसीसी को आवश्क बताया गया है। यूसीसी समाज में कुप्रथा खत्म कर हर वर्ग की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा संविधान बनाते समय सोचे गए संकल्प प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत पूरा करेगा। उन्होंने कहा पेपर लीक के लिए प्रभावी कानून देश के अंदर लाने का संकल्प पत्र में उल्लेख किया गया है। उन्होंने कहा हम उत्तराखंड में पहले ही सख्त नकल विरोधी कानून लागू कर चुके हैं। जिसके परिणाम स्वरूप हजारों युवाओं को पूर्ण पारदर्शिता से नौकरियां प्रदान की गई हैं। राज्य में नकल माफियाओं का खेल खत्म हो गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि संकल्प पत्र में एक जिला एक उत्पाद को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखा गया है। राज्य सरकार पहले ही एक जिला दो उत्पाद पर कार्य कर रही है। संकल्प पत्र में एक राष्ट्र एक चुनाव को लागू करने की गारंटी दी गई है। उन्होंने कहा बार-बार चुनाव होने एवं आचार संहिता लगने से विकास कार्य बाधित होते हैं। निश्चित ही एक राष्ट्र एक चुनाव होने से विकास को गति मिलेगी। सी.ए.ए के तहत लोगों को नागरिकता प्रदान की जायेगी। देश में सी.ए.ए लागू हो गया है। उन्होंने बताया उधम सिंह नगर के खटीमा सितारगंज नानकमत्ता, रुद्रपुर , दिनेशपुर में बंगाल से आए हुए विस्थापित भाई निवास करते हैं। उन सबको भी इस कानून से लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि संकल्प पत्र में पर्यटन से पहाड़ी राज्यों में विकास को गति देने, पहाड़ी क्षेत्रों के विकास को लेकर महत्वपूर्ण योजनाएं प्रस्तावित हैं। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री की प्राथमिकता में उत्तराखंड एवं अन्य पहाड़ी राज्यों का विकास रहा है। पहाड़ी इलाकों के विकास हेतु इको टूरिज्म, मास्टर प्लान से सुनियोजित विकास, कनेक्टीविटी, थीमेटिक सर्किट का विकास, जिससे सीमांत क्षेत्रों में संस्कृति एवं जीवनशैली का अनुभव होगा, एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के साथ ही अन्य योजनाएं प्रस्तावित हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि संकल्प पत्र में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर अन्य धार्मिक पर्यटन को भी विकसित किया जाएगा, प्रस्तावित है। उन्होंने कहा उत्तराखंड राज्य ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देते हुए धार्मिक स्थलों का पुनर्निर्माण का कार्य शुरू किया हैं। उन्होंने कहा हरिद्वार ऋषिकेश के बीच गंगा कॉरीडोर, यमुना जी पर हरिपुर घाट का नव निर्माण कार्य शुरू कर दिया है, इसके साथ ही टनकपुर में शारदा कॉरिडोर को आगे बढ़ाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा संकल्प पत्र में वेड इन इंडिया जैसे कार्यक्रमों को भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के दौरान देवभूमि उत्तराखंड को बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन बताया था। उन्होंने कहा यह संकल्प पत्र हमारे वेडिंग डेस्टिनेशनो को और सशक्त करेगा। उन्होंने कहा संकल्प पत्र में गरीब कल्याण की गारंटी सुनिश्चित की गई है गरीब कल्याण अन्न योजना को 2029 तक विस्तार दिया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अतर्गत 3 करोड़ और मकान बनाने की गारंटी दी गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि संकल्प पत्र में 70 साल से ऊपर के हर वर्ग के व्यक्ति को आयुष्मान भारत का लाभ दिए जाने की बात कही गई है। उज्जवला योजना को विस्तार दिया जायेगा। हर घर नल जल योजना जारी रहेगी। पीएम सूर्य घर योजना से बिजली बिल को जीरो करने की दिशा में भी कार्य किया जाएगा। मुद्रा योजना में लोन की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख किए जाने। किसानों की आय बढ़ाने के लिए एमएसपी में वृद्धि लिए जाने, 10 करोड किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि आगे भी मिलती रहेगी, फूड प्रोसेसिंग हब बढ़ाए जाएंगे। कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर में जोर दिया जाएगा। मध्यम वर्ग परिवारों को पक्के घर, चिकित्सा, सेवाओं में विस्तार, रोजगार स्वरोजगार के अवसर पैदा किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि संकल्प पत्र में हर नागरिक को नई शिक्षा नीति के तहत हाई क्वालिटी शिक्षा प्रदान किए जाने का संकल्प है। ये संकल्प पत्र भारत को विश्व को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने, ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग हब, 2036 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी हमारे देश को मिली है। खिलाड़ियों के लिए आगे चलकर प्राथमिक से काम करने का संकल्प है। उन्होंने कहा नारी शक्ति को आगे बढ़ाने के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम लाया गया। अब 3 करोड लखपति दीदी बनाए जाने का संकल्प लिया गया है। रामलला प्राण प्रतिष्ठा के स्मरण में रामायण उत्सव बनाए जाने का संकल्प लिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि संकल्प पत्र में सुरक्षित भारत की गारंटी दी गई है। आतंकवाद पर जीरो टॉलरेंस का संकल्प रखा गया है। सीमांत क्षेत्र में विकास को प्राथमिकता का संकल्प लिया गया है। सैनिकों को और अधिक सशक्त बनाए जाने का संकल्प लिया गया है। उत्तर दक्षिण एवं पूर्वी भारत में भी बुलेट ट्रेन शुरू की जाने का संकल्प लिया गया है। पेट्रोल के आयात को कम, और 5जी नेटवर्क टेक्नोलॉजी के तेजी से विस्तार , 6जी पर कार्य किए जाने का संकल्प लिया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि संकल्प पत्र के माध्यम से मोदी की गारंटी, देश के सामने प्रस्तुत की गई हैं। उत्तराखंड के अंदर चल रहे कामों को इस संकल्प पत्र से और अधिक मजबूती मिलेगी। और प्रदेश में जनता का भाजपा के प्रति एक तरफा माहौल है। हर एक व्यक्ति मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने में अपना योगदान देना चाहता है। प्रधानमंत्री का उत्तराखंडवासियो से लगाव है।

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top