देहरादून में आज जिलाधिकारी ने आशा कार्यकत्रियों के साथ बैठक की। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय जैन ने बताया कि आशा कार्यकत्रियों को राज्य बजट से प्राप्त मानदेय का अगस्त तक का भुगतान किया जा चुका है। आशा कार्यकत्रियों का एन.एच.एम. के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के इनसेंटिव का भुगतान जून माह तक किया जा चुका है। जुलाई, अगस्त और सितंबर माह के इनसेंटिव की मांग एन.एच.एम. कार्यालय उत्तराखण्ड से की गई है। बजट प्राप्त होते ही यह भुगतान कर दिया जायेगा।
आशा कार्यकत्रियों द्वारा दून चिकित्सालय से संबंधित शिकायत पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में आशा कार्यकत्रियां लिखित में जानकारी दें। इस बारे में दून मेडिकल कॉलेज से बातचीत की जाएगी। कोविड से संबंधित भुगतान के संबंध में डॉ जैन ने स्पष्ट किया कि जनपद के पास इस मद में किसी प्रकार का बजट उपलब्ध नहीं है। यदि बजट उपलब्ध होता है तो इस संबंध में अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।