उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा आयोजित ‘‘डॉ. आरपी नैनवाल मैमोरियल अंतर क्रिकेट टूर्नामेंट’’ का फाइनल मुकाबला पुलिस लाइन स्टेडियम में खेला गया। दून लायंस और दून डेयरडेविल्स के बीच हुए इस रोमांचक मैच में दून लायंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की और फाइनल का खिताब अपने नाम किया। मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, अति विशिष्ठ अतिथि रणवीर सिंह चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, विशिष्ठ अतिथि विजय प्रताप मल्ला ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
दून लायंस के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दून लायंस ने बल्लेबाजी करते हुए 153 रन का लक्ष्य खड़ा किया। दून डेयरडेविल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर मात्र 111 रन पर ही सिमट गई। दून लायंस ने 42 रन से फाइनल जीता। इस मुकाबले में ’’सचिन कुमार’’ को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।
मुख्य अतिथि ’’कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा’’ ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने मुख्य अतिथि सौरभ बहुगुणा से खिलाड़ियों का परिचय कराया। इसके उपरांत मुख्य अतिथि बहुगुणा न मैदान पर शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी कला का प्रदर्शन किया।
हालांकि, इस आयोजन के पुरस्कार वितरण के दौरान एक अप्रिय घटना भी घटी। कांग्रेस पार्टी के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन लाया गया, जहां पर उन्होंने खेल के दौरान व्यवधान उत्पन्न किया और पत्रकारों तथा महिला पत्रकारों के साथ मारपीट व अभद्रता के प्रयास और धक्कामुक्की की। उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष ’’अजय राणा’’ ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि इस मुद्दे को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सचिव के संज्ञान में लाते हुए कार्यवाही की मांग की जाएगी।
प्रेस क्लब अध्यक्ष अजय राणा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। साथ ही खेल संयोजक मनोज सिंह जयाड़ा ने पूरे टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिए खिलाड़ियों, आयोजकों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर खेल संयोजक मनोज सिंह जयाड़ा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रश्मि खत्री, कार्यवाहक महामंत्री मीना नेगी, कोषाध्यक्ष मनीष चंद्र भट्ट, कार्यकारिणी सदस्य मंगेश कुमार, विनोद पुंडीर, बालम सिंह तोपवाल, भगवती प्रसाद कुकरेती सहित कई सदस्य मौजूद थे।