देहरादून के आईएसबीटी रोड पर स्थित येलो हिल्स में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हिमालय संस्कृति की धरोहर राधिका चंद की रासलीला पर आधारित एक गीत का विमोचन किया गया।
इस गीत में हिमालय के साथ-साथ संगीत संस्कृति मधुर आवाज में गाना किया गया है। म्यूजिक वीडियों के निर्माण में मुख्य रूप से गीत सोबनी गेंदुआ, संगीतकार दर्वान नेन्थ्वाल, संगीत म्यूजिक डायरेक्टर संजय कुमोला, डायरेक्टेड एंड फोटोग्राफी दरवान नेनथवाल, निर्माता कमला नेंथवाल, कलाकार प्रिया तमठा, बिपिन रावत, हिमांशु, कंटूरा बिपिन रावत, इशू पदमवाल, सोनिया फर्स्वाण, आकृति, अंजलि, प्रियंका, सोनी ने अपनी अपनी भूमिका निभाई है।