पलटन बाजार देहरादून में दून पुलिस ने आज एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में सत्यापन अभियान चलाया है। इस दौरान बाहरी राज्यो से आकर फड़, ठेली, दुकानों के बाहर रिंग व दुकानों में काम करने वाले लोगों के सत्यापन किये गये। वहीं एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पलटन बाजार में स्थित एक दुकान में एक युवती के साथ दुकान के एक कर्मचारी ने छेड़खानी की थी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन भविष्य में ऐसी घटना ना हो इसके लिए सत्यापन अभियान चलाया गया है। एसएसपी ने बताया कि अभियान के दौरान 50 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया है।